प्रखंडों तक दवा उपलब्ध कराने के लिए जिले को मिला मुफ्त औषधि वाहन
प्रखंडों तक दवा उपलब्ध कराने के लिए
पूर्णिया. लोगों को घर के नजदीक संचालित अस्पतालों में उपचार के बाद सभी दवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले को मुफ्त औषधि वाहन के रूप में एक दवा सप्लाई वाहन उपलब्ध कराया गया है. इस वाहन की मदद से जिले के दवा स्टोर केंद्र से सभी दवा संबंधित प्रखंड को स-समय उपलब्ध कराई जा सकेगी. उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि पहले जिला से प्रखंड अस्पतालों को समय से दवा उपलब्ध कराने के लिए कोई दवा सप्लाई वाहन उपलब्ध नहीं रहने की वजह से निजी वाहनों द्वारा दवा भेजी जाती थी. इन निजी वाहनों के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को एक निश्चित राशि उपलब्ध कराई जाती थी. इसमें कई तरह की समस्याएं भी थी जिसका अब निराकरण हो गया है. इस जिले में एक दवा सप्लाई वाहन के आ जाने के बाद अब सभी प्रखंड को समय पर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी. उन्होंने यह भी बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य से और भी दवा सप्लाई वाहन की मांग की गई है जो बहुत जल्द पूरा हो जाने की उम्मीद है. इससे सभी प्रखंड में दवा उपलब्ध हो सकेगी और मरीजों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. फोटो – 18 पूर्णिया 13- स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत्त मुफ्त औषधि वाहन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है