25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला जज ने अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय व लोक अदालत का किया निरीक्षण

बनमनखी

प्रतिनिधि बनमनखी. जिला सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम मिश्रा और एडीजे राजीव रंजन सहाय शनिवार को बनमनखी अनुमंडलीय न्यायालय पहुंचे. अनुमंडलीय न्यायालय के सब जज सतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार रूटीन समीक्षा के लिए आए थे. इस बीच अनुमंडल में लोक अदालत की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के कार्यो से संतुष्ट हुए. साथ ही अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के प्रस्तावित जमीन का भी निरीक्षण किया. एनएच 107 से सटे दक्षिण भाग में प्रस्तावित अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय की जमीन पर व्यवहार न्यायालय भवन निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होने वाला है. इधर, अधिवक्ता संघ के भवन में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बिपेंद्र कुमार साह और महासचिव राकेश सिंह ने न्यायिक पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. फोटो परिचय :- 14 पूर्णिया 16- पुष्प गुच्छ से स्वागत करते ————————————— जिला जज ने धमदाहा व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण धमदाहा. जिला जज सब जज पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा ने धमदाहा अनुमंडल अधिवक्ता संघ एवं धमदाहा व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता संघ पहुंचे जहां अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्याम कांत झा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. तत्पश्चात उन्होंने व्यवहार न्यायालय के लिए प्रस्तावित भूमि का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपस्थित सबजज शैलेश कुमार एवं रहमान मुंसफ जज सज्जाद सलीकुर रहमान को दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण व्यवहार न्यायालय के लिए राशि उपलब्ध है. बहुत जल्द ही व्यवहार न्यायालय का भवन निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. लोक अदालत में ऋण धारक एवं बैक के कर्मी से संबंधित विशेष जानकारी भी प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें