जिला अग्रणी बैंक ने किया नुक्कड़ नाटक
एसबीआई
पूर्णिया. एसबीआई के जिला अग्रणी बैंक के सौजन्य से वित्तीय सह डिजिटल जागरुकता पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सम्पूर्ण जिले में आमजनों को जागरुक किया जा रहा है. इसी के तहत भारतीय स्टेट बैंक बनमनखी शाखा के पास वित्तीय सह डिजिटल जागरूकता पर केन्द्रित एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. मालूम हो कि जिला अग्रणी प्रबंधक राज कुमार सिंह के निर्देशानुसार कसम संस्कृतिक मंच कसबा के कलाकारों द्वारा ”करो सही शुरूवात बनो वित्तीय स्मार्ट” थीम पर नुक्कड नाटक की लगातार प्रस्तुति दी जा रही है. उक्त आयोजन में एसबीआई शाखा प्रबंधक अमरनाथ कुमार एवं जिला अग्रणी बैंक पूर्णिया के वित्तीय सलाहकार अजय कांत झा का सकारात्मक सहयोग रहा. इस अवसर पर ग्राहक सेवा केंद्र के विकास मिश्रा, जितेंद्र कुमार, शुभम कुमार, अभिषेक निराला, सुरेश कुमार, कन्हैया कुमार, विशाल कुमार आदि भी उपस्थित रहे. ग्रामीणों ने कार्यक्रम के आयोजन पर भारतीय स्टेट बैंक परिवार को धन्यवाद और साधुवाद कहा. फोटो -22 पूर्णिया 13- नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते कलाकार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है