15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में जिला स्तरीय कोविड अस्पताल की हुई स्थापना, 10 निजी अस्पताल में भी होंगे कोविड का ईलाज

पूर्णिया में जिला स्तरीय कोविड अस्पताल की हुई स्थापना, 10 निजी अस्पताल में भी होंगे कोविड का ईलाज

पूर्णिया. कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कोविड मरीजों के उपचार के लिए जिला स्तरीय कोविड स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की है. इसके तहत सदर अस्पताल में 50 बेड, अनमंडलीय अस्पताल बनमनखी में 70 बेड एवं अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में 40 बेड की सुविधा उपलब्ध करायी गई है. जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय कोविड स्वास्थ्य केंद्र में आपातकालीन व्यवस्था के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर, आवश्यक जीवन रक्षक दवायें, नेबुलाईजर, पल्स ऑक्सीमीटर के साथ 24 गुना 7 चिकित्सकों, पारा मेडिकल कर्मियों का रोस्टर तैयार करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है. ताकि कोविड-19 के मरीजों की निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करायी जा सके.

10 निजी अस्पताल में भी होंगे कोविड का ईलाज

पूर्णिया वासियों के लिए खुशखबरी है कि अब सरकार के पहल पर पूर्णिया के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के ईलाज की व्यवस्था की गई है. समुदाय में जीवन,स्वास्थ्य की रक्षा के लिए पूर्णिया के 10 निजी अस्पतालों के कुल 124 बेड पर अपने खर्च पर ईलाज कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. अस्पताल का नाम व बेडों की संख्या: मैक्स-7 अस्पताल में 25 बेड, फातिमा अस्पताल में 18 बेड ,ग्लैक्सी हार्ड अस्पताल में 13, मां पंचादेवी अस्पताल,सहयोग नरसिंह होम,हर्ष अस्पताल,क्रिश्चन मेडिकल सेन्टर में 8-8 बेड की सुविधा होगी. शिवम अस्पताल रिसर्च सेन्टर में 25 बेड, के.के अस्पताल में 5 बेड एवं सदभावना अस्पताल में 06 बेड की सुविधा उपलब्ध करायी गई है. उक्त निजी अस्पताल का उपयोगनिर्धारित राशि जमा कराकर इच्छुक व्यक्ति इलाज करा सकते है. निजी अस्पताल का संचालन एवं प्रबंधन अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों, कर्मियों के साथ अपने स्तर से करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें