दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 24 सितंबर से शुरू
कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, पूर्णिया के सौजन्य से 24 एवं 25 सितम्बर, 2024 को जिला स्तरीय युवा उत्सव-2024 का आयोजन प्रेक्षागृह सहआर्ट गैलरी, पूर्णिया में होगा.
पूर्णिया. कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, पूर्णिया के सौजन्य से 24 एवं 25 सितम्बर, 2024 को जिला स्तरीय युवा उत्सव-2024 का आयोजन प्रेक्षागृह सहआर्ट गैलरी, पूर्णिया में होगा. युवा उत्सव में समूह गान, समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, वाद्य यंत्र, वक्तृता (हिन्दी या अंग्रेजी) इत्यादि कार्यक्रमों की प्रतियोगिता होगी. इसके अतिरिक्त अन्य विधाओं के युवा कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु लोक गाथा गायन, लोक गीत (एकल), सुगम संगीत (एकल), वायलीन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई वादन, पखावज, ध्रुपद धमाड़ आदि कार्यक्रमों की प्रतियोगिता भी आयोजित होगी. चाक्षुष कला के अर्न्तगत चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, कहानी लेखन, कविता आदि कार्यक्रमों की प्रतियोगिता होगी. सभी विधा के प्रतियोगिता में 15-29 वर्ष आयु के युवा वर्ग ही भाग ले सकते हैं. उपरोक्त विधा के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागी को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होंगे.जिला स्तरीय युवा उत्सव-2024 के सफल आयोजन के लिए अपर समाहर्ता के नेतृत्व में आयोजन समिति गठित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है