Purnia news : नववर्ष मंगलमय बोलने को तैयार हैं जिले के पार्क व पिकनिक स्पॉट

पार्क व पिकनिक स्पॉटों पर मनेगा न्यू इयर का जश्न

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 11:18 PM

पूर्णिया. नये साल ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ न्यू इयर के जश्न की भी तैयारी शुरू हो गयी है. अभी से ही पार्क, पिकनिक आदि को लेकर युवा योजना बनाने में जुट गये हैं. हालांकि पूर्णिया में कई पिकनिक स्पॉट हैं पर इनमें ध्रुव उद्यान आकर्षण का केंद्र बना रहता है. पिकनिक के लिए युवाओं की पहली च्वाइस ध्रुव उद्यान ही है. शहर के मध्य भाग में वन विभाग की देख-रेख में संचालित ध्रुव उद्यान को पेड़-पौधों से इस कदर सजाया-संवारा गया है कि यहां अंदर जाते ही प्रकृति के करीब होने का अहसास होता है. यही वजह है कि यहां न केवल युवा बल्कि शहर के हर वर्ग के लोग परिवार के साथ न्यू इयर का जश्न मनाने के लिए पहुंचते हैं. वन संपदा से भरे इस उद्यान में एक तरफ तालाब की खूबसूरती है तो क्रीड़ा और व्यायाम के भी साधन-संसाधन हैं जिससे पिकनिक प्रेमियों के लिए यह पसंदीदा जगह है.

कैसे पहुंचे ध्रुव उद्यान

यह उद्यान पूर्णिया बस स्टैंड से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है. यहां आने के लिए बस स्टैंड से गिरिजा चौक आएं. गिरिजा चौक से पूर्णिया-श्रीनगर सड़क मार्ग से इंदिरा गांधी स्टेडियम के सामने से गुजरते हुए जनता चौक पहुंच जाएं. यहां से वाकिंग डिस्टेंस पर ध्रुव उद्यान है, जहां आप पिकनिक का आनंद उठा सकते हैं.

पिकनिक का मुख्य केंद्र रहा है काझा कोठी

काझा कोठी पूर्णियावासियों का प्रिय पर्यटन स्थल है. यह अंग्रेजिया राज का गवाह भी है. उस समय इसे लोग ‘नील कोठी’ के नाम से जानते थे. इस कोठी को नील की खेती पर निगरानी के लिए बनाया गया था. काझा कोठी जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर पूर्णिया-धमदाहा सड़क मार्ग पर अवस्थित है, पिकनिक मनाने के लिहाज से यह एक बेहतरीन जगह है. यही वजह है कि नए साल के पहले दिन जितनी भीड़ यहां रहती है, उतनी किसी और जगह नहीं होती. यहां की हरियाली बरबस किसी का मनमोह लेती है. खास तौर पर पुराने छोटे-छोटे पक्के भवन, दायीं तरफ ऐतिहासिक कोठी, सामने बड़ा-सा पोखर, मंदिर और एक छोटा-सा दरगाह इस स्थल की खूबसूरती बढ़ा देते हैं. चिड़ियों की चहचहाहट के बीच खुशनुमा माहौल में पिकनिक का मजा कुछ और हो जाता है.

कैसे पहुंचे काझा कोठी

पूर्णिया जिला मुख्यालय से धमदाहा, रुपौली जाने वाली बस स्टैंड से ही मिल जाती है. इसके अलावा काझा कोठी के लिए किराये पर निजी गाड़ियां सहज रूप से मिल जाती हैं. इसके साथ ही आप ऑटो या टोटो की सवारी भी कर सकते हैं.

शहर का प्रमुख पिकनिक स्पॉट है राजेंद्र बाल उद्यान

राजेंद्र बाल उद्यान भी शहर का प्रमुख पिकनिक स्पॉट हैं. शहर के बीचोंबीच जेल चौक के समीप राजेंद्र बाल उद्यान भी पिकनिक के लिए तैयार है. हालांकि यह उद्यान पहली बार अस्सी के दशक में अस्तित्व में आया पर 2011 के बाद कई-कई बार इसका जीर्णोद्धार किया गया. यहां अभी लोग भले ही वोटिंग का मजा नहीं ले पाएंगे पर यहां की हरियाली के बीच पिकनिक का अंदाज निराला होगा. बीच शहर में बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए शहरवासी इसको ज्यादा पसंद करते हैं. न तो दूर जाने का झंझट और न ही पहुंचने के लिए किराये पर गाड़ी लेने की जरूरत. घर से टहलते हुए लोग यहां पहुंच जाते हैं. हालांकि इस उद्यान के रख रखाव पर बहुत ध्यान नहीं दिया जाता है पर पिकनिक के इस मौसम में पार्क को खास तौर पर तैयार किया जाता है. इस पार्क में आने के लिए बहुत जानकारी की जरूरत नहीं. शहर के जेल चौक के समीप किसी भी सवारी से पहुंचते ही राजेन्द्र बाल उद्यान दिख जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version