हक दो वादा निभाओ अभियान को सफल बनाने पर भाकपा माले का जोर

हक दो वादा निभाओ अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 6:45 PM
an image

रुपौली. भाकपा माले की जिला स्थायी समिति की बैठक रुपौली में संपन्न हुई. बैठक में पार्टी को मजबूत व विस्तार करने और हक दो वादा निभाओ अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया. इसमें मांग की गयी कि सामाजिक-आर्थिक सर्वे के बाद सभी महागरीब परिवारों को बिना शर्त एकमुश्त 2 लाख रुपए की राशि मिलनी चाहिए. साथ ही लघु उद्यमी की सूची में पशुपालन को भी जोड़ा जाना चाहिए. सभी गरीबों को आवास भूमि सरकार उपलब्ध कराये और सभी को पक्का मकान दे.सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के उपरांत दलितों, अतिपिछड़ों, पिछड़ों के लिए 65 फीसदी आरक्षण के प्रावधान को संविधान की 9वीं अनुसूची में डबल इंजन की सरकार शामिल कराए. बिहार में विधि व्यवस्था पर चिंता जताते हुए भाकपा-माले नेता मोख्तार को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने का आरोप लगाया. मांग की कि सरकार तत्काल मोख्तार को रिहा करे और झूठा केस रद्द करें. इस बैठक का संचालन जिला सचिव विजय कुमार ने किया. बैठक में इस्लामउद्दीन, सुलेखा देवी,चन्द्र किशोर शर्मा, चतुरी पासवान, अविनाश पासवान, नंदकिशोर पोद्दार शामिल हुए. बैठक में जनता के मुद्दों पर आंदोलन और पार्टी संगठन के विकास व विस्तार के लिए सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया. फोटो. 9 पूर्णिया 21- बैठक में मौजूद भाकपा माले नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version