क्रिकेट टूर्नामेंट में मुरलीगंज को हरा दिवरा बाजार ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
क्रिकेट टूर्नामेंट
प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के दिवराधनी पंचायत के दिवरा बाजार खेल मैदान पर दिवरा बाजार क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति में दिवरा बाजार एवं मुरलीगंज के बीच खेला गया.टॉस जीतकर दिवरा बाजार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 156 रन बनाते हुए मुरलीगंज की टीम को 157 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुरलीगंज की टीम 125 रन बनाकर आउट हो गयी. फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि पूर्णिया सांसद प्रतिनिधि कौशल यादव मौजूद रहे. विजेता व उपविजेता टीम को सांसद प्रतिनिधि कौशल यादव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया .इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि कौशल यादव, जितेन्द्र शर्मा, अनिल साह, रेशम लाल मंडल, नित्यानंद भगत, अमेन्द्र मंडल, नरसिंह मंंडल, राजा यादव, विनोद उरांव,प्रितम यादव, बमबम यादव, प्रभू मंडल आदि ने भाग लिया. फोटो. 14 पूर्णिया 9- ट्रॉफी देकर सम्मानित करते सांसद प्रतिनिधि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है