प्रतिनिधि, कसबा. अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में संपूर्ण भारत में संचालित हो रही दिव्य ज्योति कलश यात्रा बुधवार को नगर परिषद कसबा पहुंची. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश की पूजा अर्चना की. गायत्री परिवार ट्रस्ट कसबा के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी नरेश कुमार साह ने बताया कि ज्योति कलश रथ यात्रा बुधवार को नगर परिषद कसबा के महावीर चौक स्थित रामकृष्ण ठाकुरबाड़ी से प्रारंभ होकर सुभाष नगर, कुम्हार टोल,गुप्त काली मंदिर से तीनपानियां मोहल्ला होते हुए हनुमान चौक, चांदनी चौक, गुदड़ी बाजार,स्टेशन रोड होते हुए शक्तिपीठ कसबा पहुंची. दोपहर बाद पुनः यात्रा शक्तिपीठ से प्रारंभ होकर,नेहरू चौक, मदरसा चौक,दोगच्छी होते हुए विशनपुर पहुंची. वहां से पुनः शक्तिपीठ के लिए प्रस्थान कर गई. इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने ज्योति कलश के दर्शन किए. यात्रा को सफल बनाने में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मिट्ठू यादव,उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार, बीजेपी नेता संजय कुमार मिर्धा, भाजपा के जिला संयोजक राजेश यादव, वार्ड पार्षद दिलीप कुमार कलाकार,श्रवण कुमार आर्य, दिलीप कुमार पोद्दार, गोपाल कुमार साह, कमलकिशोर साह, विनीता देवी राजमणि देवी, शांतिलता आर्य,संजय कुमार साह, सुंदर प्रसाद साह, प्रो सीताराम साह की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है