19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदारों-दफादारों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति आवेदन को डीएम ने दी स्वीकृति

चौकीदार-दफादार का मामला

जिले के कुल 42 चौकीदार, दफादारों को मिलेगा सेवान्त लाभ

भुगतान की प्रक्रिया सेवानिवृत्ति के पूर्व चालू करने का निर्देश

पूर्णिया. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन समर्पित करने वाले चौकीदारों तथा दफादारों की सेवानवृति की स्वीकृति दे दी है. जिलाधिकारी द्वारा कुल 42 चौकीदार, दफादार के सेवान्त लाभ के लिए स्वीकृति दी गई. जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को सेवांत लाभ के भुगतान में अनावश्यक विलंब नहीं करने का निर्देश दिया. कहा कि सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को सेवान्त लाभ के भुगतान की प्रक्रिया सेवानिवृत्ति के पूर्व चालू कर दिया जाए जिससे ससमय भुगतान किया जा सके. याद रहे कि पहले चौकीदारों, दफादारों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन के आलोक में उनके आश्रित को चौकीदार के पद पर नियुक्त करते हुए सेवानवृति की स्वीकृति दी जाती थी.

आश्रितों की नियुक्त पर रोक :

इधर, गृह विभाग द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आधार पर चौकीदार, दफादर के आश्रितों को चौकीदार के पद पर नियुक्त पर रोक लगा दी गई. इस पत्र के निर्गत होने से पूर्व प्राप्त स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदनों के सेवांत लाभ के भुगतान के संबंध में कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं था. विभाग से पूर्व से लंबित आवेदनों के आलोक में सेवांत लाभ भुगतान के संबंध में मार्गदर्शन की मांग की गई थी. गृह विभाग से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदनों का विस्तृत जांच की गई. जांचोपरांत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति हेतु आवेदन समर्पित करने वाले चौकीदार, दफादार द्वारा कार्य करने की अंतिम तिथि एवं वेतन भुगतान के अंतिम तिथि के आलोक में सेवानिवृत्ति की तिथि निर्धारित किया गया संबंधित चौकीदार, दफादार को सेवांत लाभ देने पर निर्णय लिया गया.

इनको मिला लाभ :

जिलाधिकारी द्वारा जलगलगढ़ थाना से संबंधित चौकीदार-दफादार मोहम्मद तैयब , तस्लीम साह एवं कलयुग ऋषि, अकबरपुर ओपी के उदेश कुमार यादव एवं भूदेव पासवान, कसबा थाना के इंदर लाल हाड़ी, माणिक चंद्र ऋषि, जगदीश ततमा,चिंचाई मोदी एवं मो अमीनुद्दीन , रौटा थाना के साहेब लाल हरिजन , लाल हरिजन, मो फारूक,अब्दुल खालिक, डगरूआ थाना के किचक लाल राय, अनुपलाल राय, महेंद्र राय एवं योगेंद्र राय अनगढ़ थाना के राम प्रसाद हरिजन, के नगर थाना के खोखा पासवान, एवं विष्ण देव शर्मा, बनमनखी थाना के सुरेश पासवान, रघुवंश नगर ओपी के अशोक पासवान, अमौर थाना के मो इसराईल, सुमाई हरिजन, मो अकबाल एवं अफजल हुसैन, जानकीनगर थाना के कमलेश्वरी ततमा, बायसी थाना के कुसुमलाल राय, विशनलाल राय, फकीरचंद राय, धमदाहा थाना के पवनदेव पासवान, जय प्रकाश पासवान, जगदीश ऋषि एवं मो जुबेर आलम, सरसी थाना के सूर्य नारायण शर्मा, बी कोठी थाना के मुकुलदेव पासवान, फुलदेव पासवान एवं नागेश्वर पासवान तथा चंपानगर ओपी के जहान देव राम एवं रामानंद ततमा को उनके समर्पित आवेदन के आलोक में सेवांत लाभ भुगतान हेतु स्वीकृति दी गई.

फोटो. 20 पूर्णिया 4- डीएम कुंदन कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें