पूर्णिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने शनिवार को मानस भारती स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सभी परीक्षा कक्षों का गहन निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी ने केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को पूरी चौकसी के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों की जांच करने को कहा. मौके पर अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, महिला स्टैटिक दंडाधिकारी, गस्तीदल दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है