इमरजेंसी कॉल आने पर चलंत पशु चिकित्सा वाहन तुरंत पहुंचेगा
जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने सोमवार को मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई वैन को डीएम ने दिखाई हरी झंडी, पूर्णिया. पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने सोमवार को मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त इस मोबाइल पशु चिकित्सा वैन में दो भाग हैं एक पशु चिकित्सा से सम्बन्धी तथा दूसरा आर्टिफिशियल इनफार्मेशन से जुड़ा. इसमें लिक्विड नाइट्रोजन भी है जिसमें फ्रोजेन सीमेन रखने की सुविधा है. यह वैन पंचायत वार जाकर पशुपालकों की समस्या का निराकरण करते हुए पशुओं का इलाज करेगा. इसमें लगे डिस्प्ले के माध्यम से पशुपालकों के बीच पशु रोग व टीकाकरण से संबंधित जागरूकता लाने का भी प्रयास किया जायेगा. कहीं इमरजेंसी आने पर ऑन कॉल पर भी यह चलंत पशु चिकित्सा वैन उनके लिए उपलब्ध होगा जिससे तत्काल इलाज उपलब्ध कराया जायेगा. यह एक अच्छा कदम है जिससे पशुपालकों के घर तक चिकित्सा उपलब्ध होगी. वैन में जीपीएस भी लगा है जिससे मॉनीटरिंग में भी सहूलियत होगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस वैन में पशु चिकित्सक के अलावा पारा वैट भी उपलब्ध रहेंगे दवा के साथ. मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं पशु चिकित्सक पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है