Loading election data...

बिहार टीम से मिल डीएम ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल (अंडर 17) बालक प्रतियोगिता के लिए चयनित बिहार की टीम के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:01 PM
an image

पूर्णिया. राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल (अंडर 17) बालक प्रतियोगिता के लिए चयनित बिहार की टीम के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में चल रहा है. मंगलवार को डीएम कुंदन कुमार ने न केवल प्रशिक्षण की समीक्षा की बल्कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों से कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर उनसे तैयारियों के संबंध में जानकारी ली. डीएम ने सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल बालक अंडर 17 में अच्छा प्रदर्शन करने तथा राज्य का नाम रौशन करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी. ज्ञात हो कि बिहार खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा पूर्णिया जिले में राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल (अंडर 17) बालक प्रतियोगिता के लिए चयनित बिहार के टीम के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पूर्णिया में किया जा रहा है. प्रशिक्षण के उपरांत सभी खिलाड़ी दिसंबर में जम्मू एवं कश्मीर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल (अंडर 17) में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. पूर्णिया में आयोजित फुटबॉल प्रशिक्षण कैंप में विभिन्न जिलों के 18 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. बिहार खेल प्राधिकरण के द्वारा कैंप के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने हेतु एकलव्य आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर के फुटबॉल प्रशिक्षक शत्रुघ्न सिन्हा तथा पूर्णिया से रजनीश पांडेय, प्रशिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किये गये हैं. फुटबॉल कैंप का प्रशिक्षण प्रभारी सुश्री डेजी रानी, वरीय उप समाहर्ता पूर्णिया सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया को बनाया गया है. इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी उपस्थित थीं. फोटो- 25 पूर्णिया 25- खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों से बात करते डीएम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version