गुरुकुलम की संस्कृति से रु ब रु हुआ डॉक्टर्स वाइफ एसोशिएशन

डॉक्टर्स वाइफ एसोशिएशन

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 5:53 PM

पूर्णिया. दिवस विशेष पर डॉक्टर्स वाइफ एसोशिएशन से जुड़ी महिलाओं ने पूर्णिया गुरुकुलम की शिक्षा व्यवस्था और संस्कृति को करीब से देखा. सभी ने बच्चों के साथ पूरे दिन गुजारे और उन्हें अपने बच्चों की तरह खाना खिलाया और खुद भी साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया. अपनी मां की तरह इन महिलाओं की ममता पाकर बच्चे खुश और गौरवान्वित हुए. डॉक्टर्स वाइफ एसोशिएशन का नेतृत्व डॉ. ज्ञान कुमारी राय कर रही थी. दरअसल, एसोशिएशन से जुड़ी महिलाओं ने बीते दिनों पूर्णिया गुरुकुलम के छात्रों के साथ हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया. एसोशिएशन के सदस्यों ने छात्रों से गुरुकुलम की शिक्षा, विधि व्यवस्था, दिनचर्या इत्यादि को समझा एवं जाना. छात्रों के अनुशासन, गुरुकुल की स्वच्छता, छात्रों का सरल स्वभाव को सबने सराहा. सदस्यों ने इसे गर्व का विषय बताया कि गुरुकुलम में आधुनिक शिक्षा के साथ परंपरागत गुरुकुलीय संस्कार भी दिए जा रहे हैं. गुरुकुलम के संचालक ने बताया कि यह युगानुकूल गुरुकुल है जो समाज पोषित है. गुरुकुलम की व्यवस्था से प्रसन्न होकर विनीता सिंह ने गुरुकुलम के प्रबंधक को 5100 सौ रुपये का आर्थिक सहयोग भी दिया जबकि एसोसिएशन की सभी सदस्यों ने गुरुकुलम को हर प्रकार के सहयोग देने का भरोसा दिलाया. डॉक्टर्स वाइफ एसोशिएशन की ओर से अध्यक्षा महालक्ष्मी, सचिव नैना प्रसाद, कोषाध्यक्ष सोनी, विभा कुमारी, तुहीना विजय, पूर्णिमा सिन्हा आदि कार्यक्रम में शामिल थीं. यह जानकारी देते हुए उत्तर बिहार गुरुकुल प्रकल्प प्रमुख एवं राष्ट्रपति सम्मानित प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने कहा कि गुरुकुलम के शिक्षार्थियों पर वात्सल्य स्नेह प्रदर्शित करने के लिए गुरुकुलम परिवार ने एसोसिएशन का अभार प्रकट किया है. फोटो- 16 पूर्णिया 6- कार्यक्रम में शामिल एसोसिएशन के सदस्य एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version