पूर्णिया. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में स्थानीय डॉन बॉस्को विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपना परचम लहराया है. घोषित सीबीएसई की 10 वीं परीक्षा में सार्थक सिंह को 95 प्रतिशत, विशाल सागर को 94 प्रतिशत, आनंद अनमोल को 93 प्रतिशत, आर्यन रंजन को 92 प्रतिशत, कृष्णा कुमार को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए. परीक्षा में सम्मिलित सभी 82 छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. उप प्राचार्य फादर अमल आनंद राज एवं प्रशासक फादर जॉर्ज सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है