पूर्णिया. सूरज राम गुलाब देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ देवी राम ने गुरूवार को मध्य विद्यालय में एक वाटर कूलर डोनेट किया. इस मौके पर उन्होने बताया कि इस वाटर कूलर से छात्र-छात्राओं को शुद्ध पानी मिलेगा. वाटर कूलर देख छात्र प्रसन्नचित्त नजर आये. इससे पहले डा. राम ने अन्य स्कूलों और रेलवे स्टेशन में वाटर कूलर लगा चुके हैं. बुधवार को उन्होने 51 टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार का पैकेट्स वितरण किया. यह लगातार छह माह दिया जायेगा. इसमें तीन महीना दिया जा चुका है. इसके पहले 21 टीबी मरीजों को 6 महीने तक यह सुविधा दी गयी थी. इसी तरह मारवाड़ी महिला समिति को एक सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराया गया. डॉ देवी राम दिव्यांगों के लिए अलग से काम करते हैं. फोटो. 25 पूर्णिया 7- मौके पर डॉ.देवी राम एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है