विष्णुपुर पंचायत में डोर टू डोर कचरा प्रबंधन ठप

विष्णुपुर पंचायत में

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 6:32 PM

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड के विष्णुपूर पंचायत में विगत एक साल से साफ- सफाई व कचरा प्रबंधन का कार्य बंद है. इस पंचायत में कुल 13 वार्ड हैं और प्रत्येक वार्ड में दो दो स्वच्छता कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कचरा प्रबंधन योजना के तहत की गयी है. जानकारी के अनुसार इस पंचायत में विगत एक साल से स्वच्छता कर्मियों को मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है, जिसके कारण सभी स्वच्छता कर्मियों ने पंचायत में साफ सफाई व कचरा प्रबंधन का कार्य करना बंद कर दिया है. इसके कारण पंचायतों में यत्र तत्र कचरा का ढेर लगा हुआ है . इससे होने वाले गंदगी व बदबू से इलाके में संक्रमण की आशंका बनी हुई है. गौरतलब है कि विष्णुपूर पंचायत में 22 नवम्बर 2022 को ठोस तरल अपशिष्ठ प्रबंधन योजना का शुभारंभ किया गया था .हर घर को सूखा कचरा के लिए नीला व गीला कचरा के लिए हरा डस्टबीन उपलब्ध कराया गया. पंचायत के सभी वार्डों में सार्वजनिक स्थलों व गली मुहल्लों में दो दो डस्टबीन लगाया गया.पंचायत में लगभग 06 महीने तक कचरा प्रबंधन का कार्य सुचारू रूप संचालित हुआ लेकिन विगत एक साल से इस पंचायत में कचरा प्रबंधन कार्य पूरी तरह ठप हो गया है . फोटो. 6 पूर्णिया 14- शोभा की वस्तु बना विष्णुपुर पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version