बांध टूटने से दर्जनों एकड़ फसल जलमग्न
हरदा
प्रतिनिधि हरदा. के.नगर प्रखंड के रहुआ पंचायत के निकट बैजनाथपुर नहर का बांध बीती रात्रि जोतलखाय के समीप टूट गया . इससे बोचाही बहियार में लगी दर्जनों एकड़ आलू, धान,मक्का,सरसों की फसल जलमग्न हो गयी है. जोतलखाय रहुआ के किसानों के सारे अरमानों पर पानी फिर गया. रहुआ मुखिया सूफिया परवीन, गोआसी मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम ने नहर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात कर शीघ्र ही बांध मरम्मत करने की बात कही. साथ ही बीडीओ, सीओ से किसानों का क्षति हुई फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की. समाजसेवी बीरेंद्र कुमार बिट्टू , किसान बबलू कुमार पासवान,बिपिन कुमार भारती,अजय कुमार पोद्दार, बादल कुमार ने बताया कि फसलें जलमग्न हो गयी हैं. फोटो. 10 पूर्णिया 9-टूटा नहर का बांध
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है