19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वजन दवा सेवन के बाद दर्जनों लोग पड़े बीमार, अभियान को किया स्थगित

अभियान को किया स्थगित

सिविल सर्जन ने कहा – अफवाह दूर होने पर एक-दो दिन में फिर से दी जायेगी दवा पूर्णिया/जलालगढ़. फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने के बाद करीब दो दर्जन लोग बीमार पड़ गये थे. इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर एक-दो दिन के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान जिले में स्थगित रखा गया है. इस दौरान अफवाह नियंत्रित कर जागरूकता बढ़ायी जायेगी. इस संबंध में सिविल सर्जन डा प्रमोद कुमार कनोजिया ने बताया कि जिले में अन्य जगहों पर भी फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलायी गयी थी जहां से कोई शिकायत नहीं आयी. एक प्रखंड से आयी है जिसे देखते हुए अफवाह को विराम देने के लिए एक-दो दिन बाद सर्वजन दवा सेवन अभियान जिले में फिर शुरू किया जायेगा. यह राष्ट्रीय प्रोग्राम है. इसको हरेक जगह संचालित करना है. इधर, जलालगढ़ पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो तनवीर हैदर ने बताया कि रात के बाद किसी क्षेत्र से कोई नये मरीज अस्पताल नहीं आया. बताया कि सभी का इलाज पीएचसी और रेफर हुए मरीज का इलाज जीएमसीएच में किया गया. सभी स्वस्थ्य हैं. विभागीय निर्देश पर इस अभियान को स्थगित कर दिया गया है. अगले आदेश के बाद इसे निर्देशानुसार शुरू किया जायेगा. चार गांव के 21 लोग हुए थे भर्ती जलालगढ़. बीते 10 अगस्त को फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने से क्षेत्र के चार गांव के 21 लोगों की तबीयत बिगड़ गयी थी. सभी का इलाज पीएचसी जलालगढ़ व जीएमसीएच पूर्णिया में किया गया. बीमार लोगों में हांसी बेगमपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन सांपा रहिका, निजगेंहूंवा, बैसा सीमा और असियानी गांव के लोग शामिल थे. 21 लोगों में से 4 को पीएचसी से जीएमसीएच रेफर किया गया था. बीमार काजल को फिर लाया गया पीएचसी बीते 10 अगस्त को प्रखंड के हांसी बेगमपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन सांपा रहिका में 87 लोगों को आशा कार्यकर्ताओं ने दवा खिलायी थी. जिसमें से 14 की तबीयत खराब होने पर पीएचसी इलाज के लिए लाया गया. इनमें काजल कुमारी सबसे पहले पीएचसी लायी गयी थी. बीती रात को इलाज के बाद घर वापस गई काजल कुमारी की तबीयत रविवार सुबह खराब होने पर फिर से पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टर ने बताया कि कमजोरी के कारण युवती चक्कर व सिर भारीपन जैसी समस्या बता रही है. इलाज के बाद उसे घर भेजा गया. फोटो. 11 पूर्णिया 19-रविवार सुबह को काजल का इलाज करते पीएचसी प्रभारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें