कोसी नदी में उफान से बाढ़ में घिरे प्रखंड के दर्जनों गांव
लगातार कोशी नदी के रौद्र रूप से रूपौली प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ से पूरी तरह घिर चुके हैं.
रूपौली . लगातार कोशी नदी के रौद्र रूप से रूपौली प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ से पूरी तरह घिर चुके हैं. जबकि कई जगह लोग पलायन कर रहे हैं. कहीं-कहीं बांस-बल्ला का मचान बनाकर लोगों ने आशियाना बना रखा है. सबसे ज्यादा बघवा बासा, पुरानी नंदगोला महादलित टोला, सहुरा दियरा टोपर ,बिंदटोली गांव के लोग चारों तरफ से पानी से घिर चुके है. आलम यह है कि इनको नाव का सहारा एकमात्र साधन है. सड़कों पर बाढ़ का पानी फैल चुका है . यदि कोशी नदी में उफान कायम रही तो प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायत भोवाप्रबल, कोयली सिमरा पश्चिम ,कोयली सिमरा पूरब, बिजय मोहनपुर, विजय लालगंज, गोड़ियर पट्टी श्रीमत्ता, धुसर टीकापट्टी, लक्ष्मीपुर छड्डापट्टी पंचायत मे बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है