मलीन बस्तियों की महिलाओं की स्थिति पर शोध करनेवाली डाॅ दीपा भारती सम्मानित

पूर्णिया विश्वविद्यालय परिसर में

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 6:23 PM

प्रतिनिधि, अमौर. पूर्णिया विश्वविद्यालय परिसर में समारोह में डॉ दीपा भारती को सम्मानित किया गया. विश्व विद्यालय परिवार की ओर से उनके पति धीरज कुमार को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बाह्य पर्यवेक्षिका पटना विश्वविद्यालय व पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के सभी विभागों के विभागाअध्यक्ष, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व रिसचर्स उपस्थित रहे. समारोह को संबोधित करते हुए उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि एक महिला जब शादी कर ससुराल चली जाती है तो उसकी शिक्षा रूपी उड़ान की रफ़्तार जैसे रुक जाती है क्योंकि इसकी डोर पति सहित ससुराल वालो के हाथों में चली जाती है. ऐसे में ससुराल वालों द्वारा यदि इस डोर को समुचित दिशा के साथ गति प्रदान किया जाता रहे तो एक महिला भी पुरुषों की भांति ऊंची शिक्षा प्राप्त कर सकती है जिसका प्रमाण डॉ दीपा भारती है जिन्हें पति के साथ साथ-साथ ससुर श्रवण साह व सास गायत्री देवी का भरपूर सहयोग मिला जिसके कारण आज उसे यह गौरव मिला रहा है. डॉ दीपा भारती ने बताया कि उनके शोध का विषय है “मलिन बस्ती में रहने वाली महिला श्रमिकों की आर्थिक, सामाजिक एवं स्वास्थ्य की स्थिति”. अपने शोध के लिए सीमांचल के ही अत्यंत पिछडे क्षेत्र जिनमें अमौर, बैसा, के नगर जैसे प्रखंड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों की महिला श्रमिकों का चयन किया. फ़ोटो परिचय–1 पूर्णिया 18- सम्मान प्राप्त करती डॉ दीपा भारती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version