17.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Purnia news : डॉ देवी राम ने की आर्थिक दृष्टि से कमजोर 11 छात्राओं की मदद

महिला महाविद्यालय में एक सादे समारोह में जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ देवी राम ने आर्थिक दृष्टि से अत्यंत कमजोर ग्यारह छात्राओं को पांच- पांच हजार की राशि का चेक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया

पूर्णिया. महिला महाविद्यालय में एक सादे समारोह में जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ देवी राम ने आर्थिक दृष्टि से अत्यंत कमजोर ग्यारह छात्राओं को पांच- पांच हजार की राशि का चेक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रीता सिंहा की अध्यक्षता में हुए सादे समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय फिजिशियन्स संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रख्यात कॉर्डियोलोजिस्ट डॉ देवी राम, विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय शिक्षण मंडल, उत्तर बिहार प्रांत गुरुकुल प्रकल्प प्रमुख संजय कुमार सिंह तथा वरिष्ठ आचार्या डॉ उषा शरण उपस्थित रहे. कार्यक्रम संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार ने किया. प्रधानाचार्या डॉ रीता सिंहा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. वहीं महिला महाविद्यालय पूर्णिया ऑडिटोरियम में उपस्थित छात्राएं तथा कॉलेज शिक्षकों ने डॉ देवी राम तथा अन्य अतिथियों का गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया. विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सिंह ने सूरज राम गुलाब देवी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के बारे में विस्तार से बताया. इस मौके पर डॉ देवी राम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर वे अन्य आर्थिक दृष्टि से कमजोर बच्चियों की भी कालेज के माध्यम से सेवा करेंगे. इस अवसर पर डॉ देवी राम, प्रधानाचार्या डॉ रीता सिंहा, विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ आचार्या डॉ प्रो उषा शरण तथा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से बच्चियों को चेक प्रदान किया. लाभान्वित होने वाली छात्राओं में सेमेस्टर 1 की शबनम सोरेन, नीलम कुमारी, निम्मी कुमारी, शबनम, कुमकुम कुमारी तथा सेमेस्टर 3 की संजना लकड़ा, कंचन कुमारी, राधिका कुमारी, नीता कुमारी, सोनी कुमारी, अंशु कुमारी शामिल रहीं. इस कार्य के लिए महिला महाविद्यालय परिवार द्वारा डॉ देवी राम का आभार प्रकट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें