काव्योत्सव में डाॅ केके चौधरी हुए सम्मानित
सहरसा के विद्यापति नगर में आयोजित
पूर्णिया. सहरसा के विद्यापति नगर में आयोजित काव्योत्सव में पूर्णिया के कवि डाॅ केके चौधरी को मथिला पाग पहना कर सम्मानित किया गया. अभिनव सेलेब्रेशन में ‘सगर राति दीप जरय’ काव्योत्सव की अध्यक्षता मैथिली साहित्य के विद्वान प्रो कुला नन्द आचार्य ने की जबकि मुख्य अतिथि बी.एन.एम.यू.के पूर्व कुलपति डाॅ आरकेपी रमण थे. विशिष्टअतिथि के रुप में डाॅ केएस ओझा, झंझारपुर के प्राचार्य डॉ नारायण झा, डॉ रजनीश रंजन, प्रो कुला नंद आचार्य एवं डाॅ केके चौधरी थे. जय-जय भैरवि असुर भयाउनि पशुपति भामिनी माया गीत की समवेत प्रार्थना के बाद अतिथियों का स्वागत डाॅ रजनीश रंजन ने किया. फिर, बारी-बारी से सभी विद्वानों ने सारगर्भित विचार रखे. बाद में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें कवियों ने एक से बढ़कर एक कविता का पाठ किया. संध्या छह बजे के बाद सगर राति दीप जरय नामक कवितांजलि हुई. इस अवसर पर संबोधन व काव्यपाठ के बाद डाॅ केके चौधरी, सुश्री दीपिका चन्द्रा,ज्योति मिश्रा, विक्रमादित्य और मंच संचालक प्रो. किसलय कृष्ण व अन्य सभी कवियों को शॉल व मिथिला पाग से सम्मानित किया गया. फोटो-29 पूर्णिया 3- सम्मानित होते डॉ केके चौधरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है