वाचन व मैथिली काव्य-गोष्ठी में डाॅ केके चौधरी को मिला सम्मान

सुखसेना साहित्य परिषद के संयोजन में आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 5:44 PM

पूर्णिया. भारत सरकार के साहित्य अकादमी के तत्वावधान एवं सुखसेना साहित्य परिषद के संयोजन में आयोजित सुंदर साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में साहित्य अकादमी के डा.सुभाषचंद्र यादव व केदार कानन की उपस्थिति में ग्रामालोक शीर्षक पर वाचन एवं मैथिली काव्य-गोष्ठी में डा. के.के. चौधरी की बेहतर प्रस्तुति रही. इसके लिए डा. चौधरी सम्मानित किए गये. डाॅ चौधरी ने मिथिलांचल की आवश्यकता व संभावना पर सारगर्भित अभिभाषण और दो गेय कविता की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी. मौके पर वरेण्य लेखकों संग डा.के.के.चौधरी,ललित रंग,नमिता झा, दीपिका चन्द्रा, भास्कर ज्योति, कुमार विक्रमादित्य, अरूण झा, गीता नाथ झा व अतुल कुमार अंजान को अंगवस्त्रम्, रेशमी चादर व मोमेंटो से सम्मानित किया गया. इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर प्रबुद्ध श्रोताओं,विद्यार्थियों से भरा हुआ था.सारस्वत और अनुकरणीय कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. नृपेश चन्द्र झा एवं पं. अनिल कुमार झा ने की. फोटो- 6 पूर्णिया 1- कार्यक्रम में डॉ केके चौधरी को सम्मानित करते अतिथि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version