Loading election data...

डा केके चौधरी को मिला कोशी मंच श्रेष्ठ गौरव सम्मान

अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्र के लब्ध-प्रतिष्ठ साहित्यकारों के बीच उनके गजल संग्रह ‘मेरा इश्क सूफियाना’ के लोकार्पण और गजल पाठ के बाद डा. के. के. चौधरी को कोशी मंच श्रेष्ठ गौरव सम्मान से नवाजा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 6:32 PM
an image

पूर्णिया. अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्र के लब्ध-प्रतिष्ठ साहित्यकारों के बीच उनके गजल संग्रह ‘मेरा इश्क सूफियाना’ के लोकार्पण और गजल पाठ के बाद डा. के. के. चौधरी को कोशी मंच श्रेष्ठ गौरव सम्मान से नवाजा गया. सम्मान में पुष्पमाल, शाल, मोमेंटो, श्रेष्ठ सम्मान अंकित पीतल पदक के साथ पाग पहनाए गये. इस मौके पर कोलकाता के साहित्यकार दिनेश प्रसाद, प्रयागराज के साहित्यकार भगवान प्रसाद उपाध्याय,लखनऊ की डा. सुषमा सिन्हा,जौनपुर के पंडित गोविंद दूबे, बाबा बैद्यनाथ झा, दिल्ली के कालजयी घनश्याम, डा. अर्चना चौधरी,डा. प्रतिभा स्मृति,डा. विनोद हंसौड़ा, पटना के सेवानिवृत्त एडीएम रमेश कंवल, प्रख्यात पर्यावरणविद डा मेहता नगेंद्र सिंह, डा. स्वराक्षी स्वरा, विकास कुमार विधाता, रीतू प्रज्ञा, डा. प्रतिभा सहित अनेक गणमान्य साहित्यकार मौजूद थे. इस सम्मान के लिए डा. के. के. चौधरी को पूर्णिया और बिहार के साहित्यकारों ने बधाई दी है. फोटो- 22 पूर्णिया 1- सम्मानित होते डॉ. केके चौधरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version