‘साहित्य साधक सम्मान’ से नवाजे गये डाॅ केके चौधरी
मां कात्यायनी धार्मिक न्यास समिति
पूर्णिया. मां कात्यायनी धार्मिक न्यास समिति के सौजन्य एवं हिन्दी भाषा साहित्य परिषद तथा साहित्य सृजन मंच के तत्वावधान में आयोजित नववर्ष-2025 कवि सम्मेलन में पूर्णिया के साहित्यकार डा.के.के.चौधरी को ‘साहित्य साधक सम्मान’ से नवाजा गया. इसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिए गये एवं शॉल ओढ़ाया गया. यह कवि सम्मेलन कात्यायनी थान,धमारा घाट में आयोजित किया गया था. डा. चौधरी को सम्मानित किए जाने पर प्रो. देव नारायण देव, गुरु कुमार झा, डा.सुरेश मंडल, बाबा बैद्यनाथ झा, डा.राम नरेश भक्त, विनोद मिश्र, शिव कुमार सुमन, दीन रजा अख्तर, नित्या नन्द कुमार, साधना भगत, डा.निरुपमा राय, डा.स्वराक्षी स्वरा, संगीता चौरसिया, रहबान अली राकेश, डा.सिद्धेश्वर काश्यप, डा.उत्तिमा केशरी, डा.किशोर कुमार यादव, उत्तम केशरी, गिरिजा नंद मिश्र, मंजुला उपाध्याय, संजय कुमार सिंह,डा. वन्दना भारती, डा. अंकिता विश्वकर्मा, अंजु दास गीतांजलि, दिव्या त्रिवेदी, संजय सनातन,गोविन्द दास,रंजीत तिवारी, रानी सिंह, ज्योत्स्ना कुमारी, प्रतिभा प्रज्ञा, अतुल अंजान आदि ने खुशी का इजहार किया है. फोटो- 3 पूर्णिया 5- सम्मानित होते डॉ केके चौधरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है