एप्रीसिएशन अवार्ड से सम्मानित किये गये डॉ निशिकांत
एपीआइ का पूर्णिया चैप्टर सर्वश्रेष्ठ ब्रांच घोषित
एपीआइ का पूर्णिया चैप्टर सर्वश्रेष्ठ ब्रांच घोषित पूर्णिया. एसोसिएशन फ़िज़िशियन ऑफ़ इंडिया (एपीआइ) ने एपीआइ के पूर्णिया चैप्टर को सर्वश्रेष्ठ ब्रांच घोषित किया है. पिछले दिनों दरभंगा में आयोजित बापिकॉन-24 में एपीआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद नादकर ने ऑफिस के राष्ट्रीय कार्यकर्ता सदस्य डॉ देवी राम और पूर्णिया के सचिव डॉ निशिकांत को यह पुरस्कार दिया. डॉ देवी राम ने बताया कि एसोसिएशन फिज़िशियन ऑफ इंडिया बिहार चैप्टर के तत्वावधान में बापिकॉन-24 का आयोजन किया गया था. इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये फिजिशियन को चिकित्सा क्षेत्र में नये-नये शोध और नयी-नयी तकनीक की जानकारी दी गयी. इससे मरीजों को काफी लाभ होगा. उन्होंने बताया कि पूर्णिया एपी चैप्टर के सचिव डॉ निशिकांत को चेयरमेन एप्रीसिएशन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. पूर्णिया चैप्टर के सचिव डॉ. निशिकांत ने बताया कि यह पुरस्कार एपीआई के राष्ट्रीय सहायक सदस्य डॉ. देवी राम, एपीआई पूर्णिया चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. राकेश मोदी के मार्गदर्शन एवं टीमवर्क का निष्कर्ष है. डॉ. यू बी सिंह,डॉ.अजय कुमार,डॉ. ए के पाठक, डॉ अरबिंद कुमार, डॉ एसबी सिंह, डॉ इम्तियाज भारती, विनोद धारेवा आदि ने बधाई दी है. फोटो- 20 पूर्णिया 13- पुरस्कार लेते डाॅ देवी राम एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है