फैजी सबरिंग्स पर डॉ रंजन ने दिया व्याख्यान
पूर्णिया महिला महाविद्यालय
पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय के गणित विषय के सहायक प्रध्यापक डॉ रंजन कुमार ने पीबीएस कॉलेज बांका में गणित विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग लिए. सेमिनार रिसेंट ट्रेंड इन मैथेमेटिक्स एंड इट्स पोटेंशियल कंट्रीब्यूशन टू अंडर डिसिप्लिनस ” विषय पर था. इसमें डॉ रंजन ने ऑन दी रीडिफाइंड नोशन ऑफ फैजी सबरिंग्स एंड फैजी आइडल्स विषय पर अपने लेटेस्ट अपडेट्स एवं कंट्रीब्यूशन प्रस्तुत किया. प्रधानाचार्या डॉ रीता सिन्हा एवं अन्य शिक्षकों ने खुशी जाहिर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है