19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टैनफोर्ड विवि के शीर्ष वैज्ञानिकों की रैंकिंग में बनमनखी के डॉ संजय शामिल

स्टैनफोर्ड विवि

प्रतिनिधि , बनमनखी. छोटे से शहर बनमनखी में पले बढ़े और बनमनखी में ही अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रो डॉ संजय कुमार भारती स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की प्रतिष्ठित वैश्विक सूची में चौथी बार अपना स्थान बनाया है. बता दें कि प्रो डॉ संजय कुमार भारती पिता पृथ्वी चन्द यादव बनमनखी नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 निवासी हैं. डॉ संजय ने प्रारंभिक शिक्षा बनमनखी रेलवे कॉलोनी स्कूल, सुमरित हाई स्कूल तथा गोरेलाल मेहता कॉलेज से प्राप्त की. प्रोफेसर डॉ संजय कुमार भारती ने बताया कि उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिको की प्रतिष्ठित वैश्विक सूची में चौथी बार अपना स्थान बनाया है. इससे पहले 2021, 2022, और 2023 में भी विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिको की प्रतिष्ठित वैश्विक सूची में अपना स्थान बनाया था. बताया कि उन्हें इसके लिए गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. प्रोफेसर डॉ संजय भारती ने बताया कि शोध की गुणवत्ता और अधिक साइटेशन के पैमाने पर बनाई गई शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिको की वैश्विक सूची प्रत्येक वर्ष जारी होती है. डॉ भारती ने कहा बैचलर ऑफ़ फार्मेसी और डॉक्टरेट की डिग्री भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी बीएचयू वाराणसी से तथा मास्टर ऑफ फार्मेसी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल से प्राप्त की. बताया कि वर्तमान में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (नाइपर) हाजीपुर, बिहार में लेक्चरर के पद पर काम कर चुके है. डॉ भारती ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, भाई और परिवार के अन्य सदस्य के साथ-साथ अपने गुरुजनों एवं पूरे समाज को दिया. भविष्य में और अच्छा काम करने तथा समाज के उत्थान में अपना सहयोग देने की उनकी प्रबल इच्छा जतायी. फोटो परिचय : 9 पूर्णिया 18-वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉ संजय कुमार भारती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें