11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ सुधांशु बने आइएमए पूर्णिया के नये अध्यक्ष

डॉ सुभाष सचिव व डॉ विकास कोषाध्यक्ष निर्वाचित

डॉ सुभाष सचिव व डॉ विकास कोषाध्यक्ष निर्वाचित पूर्णिया. अपने संगठन के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर रविवार को आइएमए पूर्णिया के तीन पदों के लिए चुनाव का कार्य संपन्न हुआ. इनमें अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान का कार्य किया गया. प्रातः नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक एसोसिएशन से संबंद्ध चिकित्सकों ने अपने अपने वोट डाले. इस चुनाव में कुल तीनों पदों के लिए छह लोगों ने अपना नामांकन किया था. सभी पदों के लिए दो-दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. अध्यक्ष पद के लिए डॉ सुधांशु कुमार तथा डॉ कुशल कुमार, सचिव के लिए डॉ सुभाष कुमार सिंह और डॉ सआदत वसीम तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ विकास कुमार और डॉ कुणाल कुमार ने नामांकन दर्ज किया था. मतदान की गोपनीयता को बरकरार रखते हुए पूर्व अध्यक्ष डॉ एके सिन्हा, पूर्व सचिव डॉ आशुतोष कुमार चौधरी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आरएस ठाकुर एवं डॉ एसएनक्यू नसर ने चुनाव कार्य को संपन्न कराया. रविवार को पूरे दिन चले इस मतदान में कुल 441 सदस्यों में से 318 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मतदान कार्य में हिस्सा लिया. अध्यक्ष पद के लिए 191 मत डॉ सुधांशु के पक्ष में तथा 124 मत डॉ कुशल के पक्ष में लोगों ने दिए जबकि तीन मत इनवैलिड हो गये. वहीं सचिव पद पर पहले डॉ सुभाष को कुल 158 मत और डॉ सआदत वसीम को 155 मत प्राप्त किये जाने की घोषणा हुई लेकिन सचिव पद के लिए 318 लोगों की उपस्थिति दर्ज होने के एवज में 316 मतपत्र तथा 3 वोट इनवैलिड पाए जाने के बाद सदस्यों ने एक बार फिर से सचिव पद के लिए किये गये वोटों की गिनती करवाई. इसके बाद डॉ सुभाष द्वारा प्राप्त कुल मत में एक और मत का इजाफा हो गया वहीं डॉ सआदत वसीम के कुल मत में से एक मत कम. इस प्रकार सचिव पद पर डॉ सुभाष ने कुल 159 मत हासिल किये और डॉ सआदत वसीम ने 154 मत जबकि कोषाध्यक्ष के लिए 174 लोगों ने डॉ विकास के पक्ष में अपना समर्थन जताया और 143 सदस्यों ने डॉ कुणाल को अपना मत दिया. कोषाध्यक्ष पद के लिए एक मत इनवैलिड घोषित किया गया.

अध्यक्ष पद पर जीत के लिए 67 मतों का अंतर

इस प्रकार अध्यक्ष पद पर जीत के लिए 67 मतों का अंतर रहा. कोषाध्यक्ष पद के लिए 31 मत. सबसे ज्यादा नजदीकी मामला सचिव पद के उम्मीदवारों के बीच रहा जो केवल 5 मत का रहा. चुनाव परिणाम की घोषणा पूर्व सचिव डॉ आशुतोष कुमार चौधरी ने की. परिणाम घोषित होने के बाद पूर्व अध्यक्ष सहित सभी ने सभी पदों पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आईएमए के क्रियाकलापों को आगे बढाते रहने की शुभकामनाएं दी. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने भी निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए सभी सदस्यों को एकसाथ लेकर चलने की बात कहीं. परिणाम आने के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और अबीर गुलाल लगाए गए.

फोटो.2 पूर्णिया25-आइएमए के नव निर्वाचित पदाधिकारी प्रमाणपत्र दिखाते हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें