पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पूर्णिया के तात्कालीन अधीक्षक डा. विजय कुमार पर अधीनस्थ महिला चिकित्सा पदाधिकारी से अमर्यादित व्यवहार करने एवं आउटसोर्सिंग एजेन्सी के चयन में अनियमितता बरतने के आरोप को लेकर सरकार की रिपोर्ट सामने आ गयी है. रिपोर्ट में डा. विजय को सारे आरोपों से मुक्त कर दिया गया है. डा. विजय अभी सेवानिवृत हो चुके हैं. गौरतलब है कि डा. विजय पर लगे आरोपों की जांच के लिए विभागीय कार्यवाही संचालित की गयी थी. संचालन पदाधिकारी द्वारा समर्पित जंच प्रतिवेदन (अधिगम) में महिला चिकित्सा पदाधिकारी से अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप को अप्रमाणित एवं आउटसोर्सिंग एजेन्सी के चयन में अनियमितता बरतने के आरोपों को प्रमाणित होने का मंतव्य दिया गया है. अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा डॉ. कुमार के विरूद्ध गठित आरोप, संचालन पदाधिकारी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन (अधिगम ) एवं उनसे प्राप्त प्रत्युत्तर के सम्यक् समीक्षोपरान्त पाया गया कि सिविल सर्जन, पूर्णिया द्वारा मो. राहिद आलम को सिर्फ सदर अस्पताल, पूर्णिया में साफ-सफाई एवं सुरक्षा प्रहरी का कार्य आवंटित किया गया था. डा. कुमार (तत्कालीन अधीक्षक) द्वारा रोगी कल्याण समिति के बैठक में लिए गये निर्णय से अवगत कराते हुए पूर्व के अनुमोदित दर पर साफ-सफाई का कार्य ग्रामीण विकास एवं समाज कल्याण समिति, शाहपुर से लेने एवं सुरक्षा प्रहरी का कार्य ऐक्सन सिक्युरिटी से लेने पर विभाग से मंतव्य की मंग की गयी थी. विभागीय पत्रांक के आलोक में अधीक्षक, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पूर्णिया के आदेश द्वारा नवचयनित एजेन्सी को कार्य करने का आदेश दिया गया. डा. कुमार द्वारा वैश्विक महामारी के दौरान पूर्व के निर्धारित दर पर ही आउटसोर्सिंग का कार्य आवंटित करने के फलस्वरूप सरकारी राजस्व की अपव्ययता नहीं हुई है. अतएव डा० कुमार को बाह्य सेवा प्रदाता के चयन में अनियमितता बरतने के आरोप को संचिकास्त करने का विनिश्चय किया गया. साथ ही आरोप से मुक्त किया जाता है. टिपण्णी सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं होता है.जब मैं राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अधीक्षक के पद पर था,मुझे साजिश के तहत फंसाया और सस्पेंड कराया लेकिन विभागीय कार्रवाई में वह आरोप मुक्त हो गये हैं. डॉ विजय कुमार फोटो. 21 पूर्णिया 8
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है