17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैंकिंग में लगातार पिछड़ने पर डीआरसीसी प्रबंधक को शो कॉज

रैंकिंग में लगातार पिछड़ने पर डीआरसीसी प्रबंधक को शो कॉज

पूर्णिया: समाहरणालय सभागार में शनिवार को सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम योजना, हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण घर का सम्मान एवं घर तक पक्की गली-नालियां की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी राहुल कुमार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में दूसरे स्थान से चौथे स्थान पर आ जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया.

जिलाधिकारी ने लगातार रैंकिंग में पीछे रहने पर गंभीरता से लेते हुए डीआरसीसी के प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. कुशल युवा कार्यक्रम में एक स्थान पिछड़ जाने पर प्रभारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. बैठक में बताया गया कि हर घर नल का जल में बनमनखी में 9 वार्ड में कार्य पूर्ण हो चुके है. कसबा में दो वार्ड में कार्य पूर्ण हो चुके है. नगर निगम में 46 में से 40 वार्ड में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. डीएम ने नगर आयुक्त को 10 दिनों में कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

नगर निगम अन्तर्गत 30 हजार 204 घरों में हर घर नल का जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. जिसमें 6 हजार घरों में कार्य पूर्ण किया जा चुका है. हर घर पक्की गली नाली में 100 प्रतिशत कार्य प्रारंभ हो चुके है, जिसमें 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है. डीएम ने शेष बचे हुए कार्यों को 10 दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह, डीपीओ सुभाष दास राम, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी मनीष आनंद, डीपीओ सर्व शिक्षा सतीश कुमार वर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी बनमनखी व कसबा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें