तेरापंथ महिला मंडल ने स्कूल में लगायी पेय जल मशीन केंट
तेरापंथ महिला मंडल गुलाबबाग
पूर्णिया. समृद्ध राष्ट्र योजना के अन्तर्गत तेरापंथ महिला मंडल गुलाबबाग द्वारा मध्य विद्यालय गुलाबबाग में स्वच्छ पेय जल मशीन केंट लगायी गई. महिला मंडल ने यह मशीन स्कूल को मोहनलाल अमोलक जी संचेती के सौजन्य से भेंट की. याद रहे कि इस विद्यालय में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं थी. नतीजतन बच्चों को पानी लेने के लिए बाहर जाना पड़ता था. महिला मंडल द्वारा यह मशीन लगवाए जाने के बाद बच्चों ने जहां खुशी का इजहार किया वहीं विद्यालय समिति ने महिला मंडल का आभार जताया. इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल एवं सभी शिक्षकों के अलावा समाजसेवी सह अधिवक्ता अजय मांझी, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष शांता जी संचेती, मंत्री रेखा डागा, दीपिका बैद ,वंदना बोथरा, बिंदु बोरड़, अभातेममं बिहार क्षेत्र प्रभारी सीमा बैद, वार्ड पार्षद सुनीता मांझी, विद्यालय सचिव, छात्राएं उपस्थित थे. इस अवसर पर सौजन्य कर्ता वयोवृद्ध श्रावक मोहनलाल जी एवं उनकी पौत्र वधू ज्योति संचेती स्वयं उपस्थित थे. फोटो- 13 पूर्णिया 15- मौके पर उपस्थित तेरापंथ महिला मंडल एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है