आमने-सामने की टक्कर के बाद पिकअप में फंसे चालक को जेसीबी से बाहर निकाला

पूर्णिया-रूपौली एसएच 65 धमदाहा मार्ग के विश्वनाथ धर्मकांटा से आधा किलोमीटर आगे हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 7:06 PM

भवानीपुर. पूर्णिया-रूपौली एसएच 65 धमदाहा मार्ग के विश्वनाथ धर्मकांटा से आधा किलोमीटर आगे मंगलवार की सुबह 8 बजे टक्कर होने से दोनों पिकअप 407 के आगे के भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. सुबह काफी कुहासा होने के कारण भवानीपुर की ओर से जा रहे तात्कालिक रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच 12 टीआरएफपीई 844 ने धमदाहा की ओर से आ रहे टाटा पिकअप 407 आरजे 23 जीबी 1784 में जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर लगने से दोनों का आगे का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि धमदाहा की ओर से आ रहे टाटा 407 का चालक गाड़ी में बुरी तरह से फंस गया था. ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी मंगा कर दूसरे पिकअप 407 को अलग करने के बाद चालक को किसी तरह बाहर निकला गया. गाड़ी से निकलते ही चालक एवं दूसरे गाड़ी के चालक घटनास्थल से फरार हो गये. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्वारा घटनास्थल पर चौकीदार एवं पुलिस पदाधिकारी को भेज कर गाड़ी की सुरक्षा में लगा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version