पूर्णिया डीएसए ग्राउंड का जल्द हो जीर्णोद्धार : खेमका
शून्यकाल के दौरान
पूर्णिया. बिहार विधान सभा के अंतिम दिन सदर विधायक विजय खेमका ने शून्यकाल के दौरान पूर्णिया केन्द्रीय विद्यालय का भवन एवं स्टाफ क्वाटर निर्माण हेतु निबंधन विभाग के सब रजिस्टार द्वारा निर्धारित स्टाम्प एवं निबंधन शुल्क 45 लाख की राशि को माफ़ करने की मांग सदन में सरकार से की. विधायक ने दधीचि देहदान समिति के प्रयास से नेत्रदानी की सुविधा और नेत्रहीनों को रौशनी देने के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में प्रोक्योरमेंट यूनिट आई बैंक की स्थापना के लिए तारांकित प्रश्न एवं पत्र के माध्यम से स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय से आग्रह किया. खिलाड़ियों की सुविधा के लिए पूर्णिया डीएसए ग्राउंड स्टेडियम का जीर्णोद्धार तथा ईस्ट ब्लॉक की हरदा बिक्रमपट्टी से बिक्रमपट्टी महादलित टोला की कच्ची सड़क के निर्माण का सदन में निवेदन तथा याचिका दिया. विधायक श्री खेमका ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से सदन में गौरा पंचायत की अति महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण का विशेष आग्रह मंत्री अशोक चौधरी से किया. विधायक ने कहा अल्पकालीन पांच दिवसीय सत्र में पूर्णिया शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास एवं जनहित के लगभग दो दर्जन से ज्यादा विषयों को सदन में रखा गया है. फोटो. 29 पूर्णिया 8- विजय खेमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है