11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री परिवहन योजना को लेकर डीटीओ ने की बैठक

अमौर प्रखंड सभागार में

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री परिवहन योजना अन्तर्गत द्वितीय चरण की प्रखंडस्तरीय बैठक जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के दूसरे चरण की शुरूआत हो गयी है. इसका उदेश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को प्रखंड एवं जिला मुख्यालय तक को आसान परिवहन सेवा प्रदान करना है. बैठक में अंचल पदाधिकारी सुधाशु मधुकर ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्र के लोगों से इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने की अपील की. बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी, जिला पार्षद प्रतिनिधि अफरोज आलम, पंचायत प्रतिनिधियों में शहाबुद्दीन, अहमद हुसेन, राजेश कुमार, एकबाल खान उर्फ लाल खान, फैयाज आलम, इनायत हुसेन, नियाज अहमद, कुदुश आलम, नैय्यर आलम, कार्यपालक सहायक गणेश कुमार, पंचायत सचिव नाजीम अंसारी, गोविन्द कुमार, चन्द्रशेखर चौहान, अजय कुमार, शंकर कुमार, राम किशोर राृय, विकास कुमार, अखिलेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. फोटो. 6 पूर्णिया 18- बैठक में मौजूद पदाधिकारी एवं अन्य …… परिवहन योजना पर किया गया जागरूक बैसा.. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में परिवहन योजना को लेकर एक बैठक हुई. इसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया लिया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों का मिलने वाला पांच लाख मुआवजे के लिए आश्रितों को जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन करना होगा. जिला परिवहन कार्यालय आवेदन एवं प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए का भुगतान करेगा. डीटीओ ने कहा कि इस संबंध में क्षेत्र के लोगों को जागरूक करना अनिवार्य है. जनप्रतिनिधि क्षेत्र के लोगों को जानकारी दें. बैठक में प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार चौधरी, सीओ गोपाल कुमार, मनरेगा पीओ राजकुमार चौधरी, उप प्रमुख फिरोज आलम, विधायक प्रतिनिधि अकील बदर आदि मौजूद थे. ……….. गांवों से जिला तक आवागमन सुगम बनाना योजना का मकसद प्रतिनिधि, कसबा.प्रखंड सभागार भवन में मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना की सफलता के लिए प्रखंड के अधिकारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र से जिला मुख्यालय के बीच ग्रामीणों के आवागमन सुगम बनाने व जीविकोपार्जन के लिए यह योजना काफी लाभकारी है. आवेदन को ऑनलाइन करने की तिथि 1 अगस्त से 25 अगस्त तक तय की गई है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कसबा प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार सहित प्रखंड सह अंचल कर्मी मौजूद थे. यह है परिवहन योजना इस योजना के तहत पूर्णिया जिला के हर प्रखंडों में आठ-आठ मिनी बस खरीद करने का लक्ष्य है. प्रत्येक बस खरीद पर 05 लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा. 01 अगस्तसे 25 अगस्त 2024 तक परिवहन विभाग के विभागीय पोर्टल पर आवेदन लिया जा रहा है. 27 अगस्त तक वरीयता सूची तैयार की जायेगी. संबंधित कागजात जमा करने होंगे .उसके बाद 07 दिनों के अंदर सीएफएमएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. लाभुक की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. इसके तहत अनुसूचित जाति के 2, अतिपिछड़ा वर्ग के 2, पिछड़ा वर्ग के एक, सामान्य के लिए एक और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए एक व्यक्ति को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें