24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार पर चढ़ने लगा दुर्गा पूजा के उत्सव का रंग

कपड़ा बाजार में पहले से किया जा रहा भरपूर स्टॉक

कपड़ा बाजार में पहले से किया जा रहा भरपूर स्टॉक, दिये जा रहे ऑफर

इस साल कारोबारियों को है बेहतर बिक्री की उम्मीद, फल बाजार भी तैयार

पूर्णिया. दशहरा में अभी देर है पर पूजा समितियों के साथ शहर के बाजार भी दुर्गापूजा की तैयारी में जुट गये हैं. अब तो खरीदारी भी शुरू हो गयी है. कपड़ा बाजार हो या फिर फुटवियर, हर दुकान में गहमागहमी नजर आने लगी है, कपड़ों के नए रेंज मॉल और शो-रूमों में पहुंच गए हैं, चटपटे व्यंजनों के लिए सड़क से लेकर रेस्टोरेंट तक तैयारी में जुट गए हैं. कपड़ों में खास तौर पर रेडिमेड गारमेंट्स में न केवल भरपूर स्टॉक किए गये हैं बल्कि कई जगह ऑफर भी दिए जा रहे हैं. अलबत्ता बाजार के जानकारों की राय में दुर्गा पूजा पर इस बार अपेक्षाकृत बढ़िया कारोबार का अनुमान है,

कपड़ा बाजार में सबसे ज्यादा रौनक

मां दुर्गापूजा के उत्सव का रंग दुर्गा पूजा से पहले अभी कपड़ा बाजार मैं सबसे ज्यादा रौनक नजर आ रही है. भट्टा बाजार तो लगभग सजकर तैयार हो गया है. साड़ी, सलवार-सूट, बच्चों के फैंसी ड्रेस, शर्ट, टीशर्ट और जींस की बिक्री रफ्तार पकड़ चुकी है. लाइटवेट डायड साड़ियों की मांग अपेक्षाकृत ज्यादा बतायी जा रही है जो चमकदार और भड़कदार दिखती हैं. सलवार-सूट में ए-लाइन, अनारकली जैसे ड्रेस पर युवतियों की नजर है. कलरफुट शर्ट और टीशर्ट के साथ ही बेबी सूट की नई डिजाइनें भी आकर्षण के केंद्र में हैं. व्यवसायी राकेश जैन, धीरेन्द्र जायसवाल और विजय चौधरी कहते हैं कि इस बार कपड़ा का कारोबार बेहतर होने की उम्मीद है.

मॉल और शो-रूम में आए नये रेंज के ड्रेस

इधर, शहर के मॉल और शो-रूम में नये रेंज के ड्रेस आ गये हैं. शहर के कई मॉल में एक खरीदिए दो पाइये का ऑफर भी दिया जा रहा है. ऑफर के कारण लोगों का आकर्षण बढ़ा है. फुटवियर बाजार में बड़ी चहल-पहल दूसरी ओर, फुटवियर बाजार में युवाओं की पहली पसंद स्पोर्ट्स शू है और इसी को देखते हुए ब्रांडेड कंपनियों की नई-नई डिजाइनें बाजार में उपलब्ध की गयी हैं. व्हाइट शू को ग्रीन, ग्रे, ब्लैक धारियों के साथ कांट्रास्ट कलर में मिल रहे हैं जिसकी कीमत 1200 रुपये से लेकर 3500 रुपये के बीच है.

फुटपाथों पर आबाद हो रहा बाजार

इधर, त्योहार को देखते हुए शहर के फुटपाथों पर भी फुटवियर बाजार आबाद हो चला है जहां हर तबके के लोगों की पसंद के हिसाब से जूते-चप्पल और सैंडिल उपलब्ध हैं. यह अलग बात है कि इस बाजार में गारंटी जैसी कोई बात नहीं है. दुर्गा पूजा को लेकर खिलौनों के अलावा ज्वैलरी और ऑटो सेक्टर के बाजार में भी गहमागहमी देखी जा रही है. इस बीच शहर के रेस्टोरेंट भी दुर्गा पूजा की तैयारी में जुट गए हैं. खास तौर पर इसकी तैयारी फुटपाथों पर ज्यादा है क्योंकि पूजा के दौरान सर्वाधिक भीड़ यहीं उमड़ती है.फोटो- 11 पूर्णिया 6- दशहरा के लिए सज कर तैयार कपड़ा दुकान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें