जिले में महसूस किये गये भूकंप के झटके

रिक्टर स्केल पर इसे 4.5 मापा गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 6:43 PM
an image

पूर्णिया. शुक्रवार की अहले सुबह पूर्णिया के लोगों ने भूकंप के एक साथ दो झटके महसूस किये. हालांकि रिक्टर स्केल पर यह कम्पन कम ही रहा जिस वजह से ज्यादा लोग इसे महसूस नहीं कर पाए. प्राप्त सूचना के अनुसार प्रातः 6 बजकर 57 मिनट पर आये इस भूकंप का केंद्र सिक्किम से 9 किलोमीटर दूर नामची में था. रिक्टर स्केल पर इसे 4.5 मापा गया. धरती के नीचे इसकी लम्बवत दूरी मात्र 10 किलोमीटर रहने की वजह से लगभग पूरे सीमांचल में महसूस किया गया. हालांकि इस बाबत किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. इस भूकंप को भारत के अलावा पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश, नेपाल, भूटान एवं चीन में भी महसूस किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version