12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से हो सकता है जनजातीय बच्चों का सर्वांगीण उत्थान : राव

अपने चार दिवसीय प्रदेश भ्रमण के दौरान विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा मंत्री ब्रह्मा जी राव रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर रोड बाघमारा में सैकड़ों बनवासी कल्याण विभाग के कार्यकर्ता एवं आदिवासी जनजातीय लोगों को संबोधित किया.

पूर्णिया. अपने चार दिवसीय प्रदेश भ्रमण के दौरान विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा मंत्री ब्रह्मा जी राव रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर रोड बाघमारा में सैकड़ों बनवासी कल्याण विभाग के कार्यकर्ता एवं आदिवासी जनजातीय लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जनजातीय लोगों के लिए मूल समस्या उनके शिक्षा दीक्षा को लेकर है, क्योंकि शिक्षा ही उनके जीवन स्तर को ऊपर उठा सकता है. विद्या भारती इस दिशा में अथक प्रयासरत है. इसका संपूर्ण लाभ आदिवासी जनजातीय बच्चों को मिले, इस पर हम सबको मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है. दोपहर 3:00 से 6:30 बजे तक जनजातियों के सर्वांगीण उत्थान एवं कल्याण पर बृहद चर्चा हुई. चर्चा के दौरान मंत्री ने कहा कि जनजातीय शिक्षा को बढ़ावा देने, उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए विद्या भारती पूरे देश में एकल विद्यालय, सिलाई सेंटर जैसे विभिन्न तरह की योजनाओं का भी क्रियान्वयन करते आ रहा है. इस दौरान अखिल भारतीय शिक्षा मंत्री ब्रह्मा जी राव के साथ प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, सेवा क्षेत्र शिक्षा कार्यकर्ता प्रमोद, स्थानीय सचिव अजय कुमार सिंह, वीरेंद्र मेहता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शर्मिला कुमारी उपस्थित थे. इसकी जानकारी विद्यालय के आचार्य बिनोदानंद ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें