Loading election data...

पूर्णिया में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से छात्र की मौत, प्रिंसिपल और शिक्षकों पर गिरी गाज, रोका गया वेतन

पूर्णिया में एक स्कूली छात्र की मिड डे मील के दौरान घर जाते वक्त सड़क हादसे में मौत हो गई. मामले में जिला शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल का वेतन रोक दिया है और स्पष्टीकरण मांगा है.

By Anand Shekhar | July 30, 2024 7:12 PM
an image

Bihar News: पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के मोगलिया पुरंदहा पूर्व पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गढ़ी धरहर में हुई एक घटना ने पूरे इलाके को झांकझोर कर रख दिया. यहां बीते 27 जुलाई को छात्र प्रिंस कुमार व छात्रा शिवानी कुमारी को मध्याह्न भोजन के समय विद्यालय प्रबंधन द्वारा चम्मच लेने घर भेजा गया था. स्कूल से बाहर निकलने के बाद तेज रफ्तार बाइक की चपेट में दोनों आ गये थे. इनमें चौथी कक्षा के छात्र प्रिंस कुमार की मौत हो गयी और कक्षा दो की छात्रा शिवानी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.

मांगा गया स्पष्टीकरण, रोका गया वेतन

इस घटना के बाद जिला शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिक विद्यालय गढ़ी धरहर के स्कूल प्रधान समेत सभी शिक्षकों को शोकॉज करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने की कार्रवाई भी की गई है. विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार जांच में उक्त घटना में स्कूल प्रबंधन को दोषी पाया गया है.

विभाग ने शुरू कर दी कार्रवाई

शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट लिखा है कि जांच के बाद पाया गया कि विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक की लापरवाही, कार्य के प्रति उदासीनता और मनमानी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों में अनुशासनहीनता और विभागीय आदेशों की अवहेलना परिलक्षित होती है, जिस पर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

Also Read: बिहार के 2.5 लाख ग्रामीणों को अगस्त में मिलेगा घर, केंद्र सरकार से मंजूरी के बाद तैयारी शुरू

कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं : बीईओ

बीईओ कुमारी कुंदन ने बताया कि कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन पर रोक लगा दी गई है. प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित रहने की जानकारी विभाग को नहीं है. कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उधर, धमदाहा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कश्यप ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा.

Exit mobile version