अगले दो दिन सुबह-शाम दिखेगा कोहरा का असर
तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी
पूर्णिया. मौसम के बदलते मिजाज के बीच ठंड से अगले दो दिनों तक राहत की उम्मीद है. इस दौरान ठंड का असर कम रहने वाला है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो . अगले कुछ दिनों तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी जबकि सुबह और शाम कोहरा छाया रहेगा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पहाड़ों पर बर्फबारी रुकने से ठंडी हवाओं का प्रवाह कम हुआ है. धूप निकलने से तापमान बढ़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि दिन में धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है पर एक-दो डिग्री का उतार-चढ़ाव हो सकता है. मगर, इस दौरान कोहरे का असर बढ़ सकता है पर शीतलहर जैसी ठंड नहीं होगी. इधर, सूर्य की किरणों के साथ बुधवार की सुबह हुई. हालांकि हल्की सी कोहरे की धूंध अहले सुबह थी पर उसमें ठहराव नहीं रहा. ठंड से राहत मिलने के कारण शहर के बाजारों में भी खूब चहल-पहल रही. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 27.0 एवं न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है