Loading election data...

प्रशिक्षण रैंकिंग को टॉप 10 श्रेणी में लाने का किया जायेगा प्रयास

अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 5:58 PM

पूर्णिया. संयुक्त श्रम भवन बियाडा, मरंगा में पूर्णिया जिला कौशल विकास केंद्र संचालक एसोसिएशन के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन कौशल विकास केंद्र संचालक इंजीनियर सत्यम कुमार ने किया. सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में सभी केंद्र संचालकों ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर नवनियुक्त जिला नियोजन पदाधिकारी आकिफ वक्कास, जिला कौशल प्रबंधक दीपक कुमार सिंह अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया. निवर्तमान जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार को पुष्प गुच्छ, शॉल एवं स्मृति उपहार देकर विदाई दी गयी. नवनियुक्त जिला नियोजन पदाधिकारी आकिफ वक्कास ने कहा कि पूर्णिया जिले को कुशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षण रैंकिंग को टॉप 10 श्रेणी में लाने का संयुक्त रूप से प्रयास करेंगे. इसमें सभी संचालकों का सहयोग आवश्यक है. मौके पर निवर्तमान जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम में पहले की अपेक्षा अब ज्यादा बच्चे जागरूक हुए हैं. पूर्णिया में मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है. सभी अधिकारियों एवं संचालकों का सहयोग मिला. जिसके फलस्वरुप आज पूर्णिया कौशल विकास प्रशिक्षण में पूरे बिहार में 20 वें स्थान पर है. इस मौके पर जिला कौशल प्रबंधक प्रेम प्रकाश उज्जैन, दीपक सिंह, जिला कौशल विशेषज्ञ वृन्दावन तिवारी, कौशल विकास केंद्र संचालक भोला कुशवाहा, सुमन कुमार, धीरज कुमार, अजय कुमार, राजकुमार ईश्वर, अमित मंडल, बरुण बावरिया, गौतम बनर्जी, भोला साह, सूरज कुमार, बीडी मिश्रा, मो. मसूद, राजेश कुमार आदि केंद्र संचालक उपस्थित थे. फोटो: 5 पूर्णिया 1- पदाधिकारी का स्वागत करते केंद्र संचालक एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version