– कुलाधिपति के हस्ताक्षर के लिए राजभवन भेजा गया सीनेट से पारित प्रस्ताव
पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में अन्य विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर पूर्णिया विवि की ओर से कवायद तेज है. अब राजभवन से विधिवत इसकी स्वीकृति ली जा रही है. दरअसल, 2 फरवरी को कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में सीनेट की बैठक में पूर्णिया महिला महाविद्यालय में अन्य विषयों में पीजी शुरू करने को स्वीकृति प्रदान की गयी. अब आगे की कागजी प्रक्रिया के लिए सीनेट में पारित किये गये इस प्रस्ताव पर राजभवन की विधिवत मुहर लगेगी. इसके बाद पूर्णिया विवि जरूरी प्रक्रिया कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजेगा. इस संबंध में कुलसचिव डॉ अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पूर्णिया महिला महाविद्यालय समेत सीनेट में लिए गये प्रस्तावों पर कुलाधिपति के हस्ताक्षर के लिए राजभवन भेजा गया है. वहां से हस्ताक्षर होकर आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. गौरतलब है कि पूरे कोसी-सीमांचल में पूर्णिया महिला महाविद्यालय छात्राओं की पहली पसंद है. यहां छात्रावास की सुविधा भी है. मगर अर्से से केवल एक ही विषय होम साइंस में ही पीजी की पढ़ाई उपलब्ध है. ऐसे में सीनेट सदस्य व वरिष्ठ सर्जन डॉ. संजीव कुमार ने सीनेट के माध्यम से कुलपति प्रो. राजनाथ यादव का ध्यान आकृष्ट कराया. इसके बाद कुलपति प्रो. राजनाथ यादव की पहल पर विद्वत परिषद, सिंडिकेट व सीनेट ने पूर्णिया महिला महाविद्यालय में अन्य विषयों में भी पीजी शुरू करने की अनुमति प्रदान की .
फोटो. 3 पूर्णिया 19 परिचय- पूर्णिया महिला महाविद्यालय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है