हिन्दी को शुद्ध-शुद्ध लिखने व बोलने का प्रयास जरूरी : डॉ. रीता सिन्हा
पूर्णिया महिला महाविद्यालय
पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की ओर से हिन्दी हम नहीं लिखेंगे तो और कौन लिखेगा थीम के साथ हिन्दी दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्या डॉ रीता सिन्हा ने हिन्दी को शुद्ध-शुद्ध लिखने और बोलने पर विशेष बल दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापक प्रो मीना रजक ने हिंदी का अहमियत का बखान किया. इस कार्यक्रम का संयोजन करते हुए हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापक प्रेरणा ने छात्राओं को हिन्दी की किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि किताबें पढ़कर और लिखकर ही हिन्दी का उत्थान किया जा सकता है. मंच संचालन और प्रतियोगिता डॉ. राकेश रोशन सिंह, प्रेरणा ठाकुर और नीतू ठाकुर ने किया . कार्यक्रम में प्रो. गजाधर यादव, डॉ उषा शरण, डॉ राधा कुमारी, डॉ जागृति राय, डॉ संजय कुमार दास, डॉ निशा सीमा मिश्रा, डॉ उषा , जोशिता परमार ,डॉ प्रमिला, मसूद अली दीवान, डॉ अनिता मिश्रा, प्रेरणा प्रिया, उत्तम कुमार मिश्रा आदि ने विचार व्यक्त किये. भाषण और काव्य प्रतियोगिता में साक्षी, रूपाली राजन, श्रुति, साक्षी प्रिया, निकिता, अंकिता, आकांक्षा झा, समृद्धि, दीक्षा, फिजा, चंदा आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ नीतू कुमारी ने किया. फोटो. 14 पूर्णिया 24 परिचय- पूर्णिया महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक और छात्र-छात्राएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है