20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्नोत्तरी के बहाने बच्चों में वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता का प्रयास

प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन

पूर्णिया. बदलते जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने के उद्देश्य से बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन कर उनमें वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता जगाने का बेहतरीन प्रयास किया गया. कार्यक्रम का आयोजन जिला अग्रणी प्रबंधक राज कुमार सिंह की देखरेख मे उच्च विद्यालय बायसी में किया गया. भारतीय रिजर्व बैंक के थीम करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट पर नाबार्ड द्वारा प्रायोजित वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता एवं प्रश्नोत्तरी के आयोजन में भारतीय स्टेट बैंक के सेवा निवृत मुख्य प्रबंधक एवं वित्तीय सलाहकार अजय कांत झा एवं विद्यालय प्रधान प्रभारी का भरपूर सहयोग रहा. अजय कांत झा ने बच्चों को साधारण सूद और कम्पाउडिंग (चक्रवृद्धि) सूद पर विस्तार से बताया. वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता पर भी उन्होंने अच्छी जानकारी दी. उन्होंने सभी बच्चों से रुपये पैसों की बचत करने की अपील करते हुए बचत की आदत डालने को कहा. श्री झा ने डिजिटल लेन देन को प्रोत्साहित करते हुए गोपनीयता और सतर्कता बरतने की भी बात कही. इस मौके पर बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कार का भी वितरण किया गया. उच्च विद्यालय बायसी में आयोजित इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में शिक्षक मनोज कुमार की देखरेख मे बच्चों की टीम ने भाग लिया. वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान मुसरत जहां, द्वितीय दिलशाद और तृतीय स्थान निशात फातमा ने प्राप्त किया जिन्हें ट्रॉफी, मेडल और सम्मान पत्र वित्तीय साक्षरता केंद्र, पूर्णिया के द्वारा प्रदान किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच काफी खुशी का माहौल रहा और उन सबों का उत्साहवर्धन किया गया. मौके पर सभी शिक्षक उपस्थित थे. इस तरह के कार्यक्रम से विद्यालय परिवार काफी उत्साहित दिखे. कार्यक्रम को रंजीत कुमार साह एवं अन्य ने भी संबोधित किया. फोटो – 24 पूर्णिया 1- स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक एवं बैंक अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें