आगामी 17 मार्च से भूमिगढ़ परिसर में महायज्ञ का होगा आयोजन
22 मार्च को किया जायेगा समापन, तैयारी को ले आहूत की गई बैठक
पूर्णिया. हरिद्वार जूना अखाड़ा के पूर्व महामंडलेश्वर की प्रधान शिष्या साध्वी लक्ष्मी माता के सानिध्य में बनमनखी के पावन भूमिगढ़ परिसर में आगामी 22 मार्च से 27 मार्च तक राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ का आयोजन होगा. इस रुद्राक्ष महायज्ञ को सम्पन्न कराने एवं सफलता के लिए रविवार को बनमनखी बाजार के राधा कृष्ण मंदिर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रंजीत गुप्ता ने की जबकि विहिप के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने मार्गदर्शन दिया. बैठक में बनमनखी नगर परिषद के अनेक गणमान्य लोगों की भागीदारी रही. सभी लोगों ने बनमनखी में राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ के आयोजन को गौरव की बात कही और इस आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी का भरोसा दिलाया. बताया गया कि बनमनखी अनुमंडल के सभी पंचायतों एवं गांवों के साथ साथ संपूर्ण पूर्णिया जिले की भागीदारी इस यज्ञ में रहेगी. बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ का आयोजन समस्त सनातन हिन्दू समाज में जागरूकता एवं एकरुपता लाने के उद्देश्य के से किया जा रहा है जिसमें समस्त हिन्दू समाज की भागीदारी सुनिश्चित होगी.
संचालन समिति का किया गया गठन
बैठक में विहिप जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, रंजीत चौधरी, अवधेश साह, मनोज कुमार चौधरी,संघ के अमित कुमार, गोपाल प्रसाद गुप्ता, विशाल कुमार, संतोष चौरसिया, अशोक कुमार मुखिया, गुड्डू चौधरी,शिव शंकर तिवारी,नितीन जयसवाल, रामकुमार यादव, अशोक पोद्दार आदि ने अपने अपने विचार रखे. बैठक में यज्ञ के प्रचार प्रसार एवं संचालन के लिए एक तात्कालिक संचालन समिति का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से रंजीत गुप्ता को संयोजक, गुड्डू चौधरी, मनोज चौधरी को सहसंयोजक तथा विशाल कुमार व शिवशंकर तिवारी को प्रचार प्रसार प्रमुख, अशोक पोद्दार को कोषाध्यक्ष तथा रामकुमार यादव को यातायात व्यवस्था प्रमुख बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है