स्कूल में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की कवायद शुरू
धमदाहा
धमदाहा. मशाल योजना को लेकर धमदाहा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय महेंद्रनगर दियरा बिशनपुर में खेल प्रतियोगिता करायी गयी. 14 एवं 17 आयु वर्ग के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के 37 बच्चों का परीक्षण किया गया. कबड्डी, फुटबॉल, 30 मीटर स्प्रिंट, लंबी कूद, वर्टिकल कूद, 60 मीटर रेस, 800 मीटर दौड़ एवं साइकिलिंग टेस्ट लिया गया. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि शिक्षकों की मौजूदगी में 17 एवं 14 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए सभी तरह के खेल में बैटरी टेस्ट लिया गया है. टेस्ट में सफल सभी प्रतिभागी निबंधन के पश्चात आगे के खेल भाग लेंगे. इस दौरान शिक्षक कविता कुमारी, पूनम कुमारी, पूजा कुमारी, संजीव कुमार सिंह, सुमन कुमार, राकेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. फोटो. 3 पूर्णिया 12-खेल प्रतियोगिता के मौके पर उपस्थित छात्र एवं शिक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है