20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमांचल की बंजर जमीन पर जनसुराज की सियासी फसल उगाने की कवायद शुरू

सियासत

सियासत:

15 अगस्त के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर करेंगे पूर्णिया का दौरा

पूर्णिया. पूर्णिया की बंजर जमीन पर जनसुराज ने अपनी सियासी फसल उगाने की कवायद शुरू कर दी है. करीब एक साल की कड़ी मशक्कत के बाद जन सुराज ने जिला से लेकर पंचायत स्तर तक अपना संगठनात्मक ढांचा लगभग खड़ा कर लिया है. मकसद है कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पूर्व पूर्णिया के सभी छह विधानसभाओं में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक एेसी फौज तैयार कर लें जो दूसरे दलों पर भारी पड़े. संभावना है कि इसी माह 15 अगस्त के बाद जनसुराज पदयात्रा के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पूर्णिया का दौरा करेंगे. दौरे के क्रम में वे सभी प्रखंडों में जाकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे. जन सुराज के राजनीति में बढ़ते कदम से सत्ता के साथ-साथ विपक्ष में भी हलचल तेज हो गयी है. खासकर उन दलों में ज्यादा बेचैनी है जहां संगठन या तो कमजोर हो चुकी है या फिर कागज तक सिमट गयी है. पार्टी नेतृत्व को आशंका है कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आते-आते पार्टी के अंदर कहीं भगदड़ न मच जायें. क्योंकि चुनाव से पूर्व एेसे नेताओं को एक नया राजनीतिक विकल्प मिलता नजर आ रहा है. एेसे दलों के नेता अंदर ही अंदर अब जनसुराज की राह पकड़ने को आतुर हैं.

251 सदस्यों की बनायी गयी स्टेयरिंग कमेटी

पार्टी की घोषणा होने से पूर्व जनसुराज ने जिला स्तर पर स्टेयरिंग कमेटी बनायी है.इसमें 251 सदस्य हैं. कोशिश की गयी है कि कमेटी में सभी प्रखंडों का प्रतिनिधित्व हो. कमेटी में शामिल अधिकांश वैसे लोग शामिल हैं जो दूसरे दलों में किसी न किसी कारणवश दरकिनार कर दिये गये हैं या पार्टी नेतृत्व से मोहभंग हो चुका है. कुछ नाम चौंकानेवाले भी हैं. कमेटी में अल्पसंख्यकों को भी जगह दी गयी है. आगे कमेटी में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जायेगी. कुल पांच सौ सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य है. इसी तरह प्रखंड कमेटी बनायी जायेगी. इसके बाद हर पंचायत में पांच-पांच लोगों की कमेटी बनेगी. इस कमेटी में एक अध्यक्ष, एक संयोजक, एक उपसंयोजक और एक कोषाध्यक्ष होंगे. ये पांच सदस्यीय कमेटी बाद में 25 लोगों की कमेटी गठित करेगी. इसके आलावा एससी, महिला, अल्पसंख्यक और युवाओं का अलग-अलग विंग बनाया जा रहा है. इन सभी विंग पर जनसुराज की अलग-अलग टीम काम कर रही है.

हर विधानसभा में होंगे पांच-पांच उम्मीदवार का चयन

यह लगभग तय है कि जनसुराज 2025 के विधानसभा में अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है. दूसरे दलों की तरह किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया जायेगा. इसके कुछ शर्तें भी रखी गयी है. सबसे पहली शर्त कि समाज में स्वच्छ छवि हो और जनता पसंद करती हो. नामों के चयन के लिए जनसुराज ने एक फार्मूला भी बनाया है. चुनाव से छह माह पूर्व हर विधानसभा से पांच नामों का चयन किया जायेगा. इन पांचों के नामों की पहले ही घोषणा कर दी जायेगी. जनता इनमें से जिसे पसंद करेगी, उसे ही अंत में पार्टी का टिकट दिया जायेगा. प्रत्याशी के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जनता के बीच सर्वे के बाद टीम वैसे लोगों के घरों पर दस्तक दे रही है और उनका मन टटोल रही है.

सीमांचल में जनसुराज को मिला पप्पू सिंह का साथ

बिहार में जनसुराज की परिकल्पना में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बाद जिन दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं उनमें पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का नाम प्रमुख है. श्री सिंह ने भी गाहे-बगाहे मीडिया के समक्ष जनसुराज की चर्चा भी की है. माना जा रहा है कि सीमांचल में जनसुराज को पप्पू सिंह का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है. जानकारों की मानें तो अक्टूबर से वे इस दिशा में अपनी राजनीतिक सक्रियता भी बढ़ायेंगे.

दो अक्टूबर को होगी पार्टी की घोषणा

जनसुराज पदयात्रा के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम की घोषणा करेंगे. 28 जुलाई पटना के बापू सभागार के कार्यक्रम में उन्होंने घोषणा की कि जन सुराज 2 अक्टूबर को एक राजनीतिक पार्टी बन जाएगी और अगले साल विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

फोटो. 4 पूर्णिया 2- प्रशांत किशोर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें