बड़हरा गुदरी हाट को अतिक्रमणमुक्त कराने की कवायद शुरू

बड़हरा गुदरी हाट एवं गुदरी हाट जाने के रास्ते मे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए अंचल प्रशासन ने कमर कस ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 6:55 PM

बीकोठी. बड़हरा गुदरी हाट एवं गुदरी हाट जाने के रास्ते मे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए अंचल प्रशासन ने कमर कस ली है.अतिक्रमण को लेकर समाजसेवियों की ओर से दिये गये आवेदन पर बीडीओ ने सीओ को अग्रसारित किया. सीओ ने राजस्व कर्मचारी चिरंजीवी कुमार से जांच करायी. राजस्व कर्मचारी की ओर से दिये गये प्रतिवेदन के आलोक में अंचलाधिकारी मोहन कुमार ने अमीन सोनू रजक, राकेश कुमार समेत एक पैनल का गठन करते हुए भूमि की मापीकर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमणकारियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि दो सितंबर से छह दिसंबर तक हाट की जमीन की मापी कर स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमणकारियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश अमीन को दिया गया है. अतिक्रमणकारियों की सूची मिलते ही अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version