प्रत्येक प्रखंड में आठ लाभुक का होगा चयन : डीटीओ
मुख्यमंत्री परिवहन योजना
मुख्यमंत्री परिवहन योजना प्रतिनिधि, बीकोठी. जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में बीडीओ के कार्यालय वेश्म में बैठक में डीटीओ शंकर शरण ओमी ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना से बस खरीदने वाले लाभुकों को सरकारी स्तर से पांच लाख रुपया अनुदान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड से कुल आठ लाभुकों को इस योजना का लाभ मिलेगा. हर प्रखंड में वितरण किया जाएगा. दो अनुसूचित जाति,एक अत्यंत पिछड़ी,एक पिछड़ी जाति, एक सामान्य जाति तथा एक अल्पसंख्यक समुदाय लाभुक को इसका लाभ दिया जाएगा. डीटीओ श्री शरण ने बताया कि इसके लिए लाभुकों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि इसके लिए लाभुक आगामी 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि किसी वर्ग से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में मेधा सूची तैयार कर लाभुक का चयन किया जायेगा. बैठक में प्रखंड प्रमुख रामदेव ऋषि, प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र,सुखसेना पुर्व मुखिया सरिता देवी,मुखिया जीवन झा, प्रमोद कुमार गुप्ता, बिजय मंडल, समिति संतोष कुमार ठाकुर, मो.ऐजाज, मुलकिया मुखिया प्रतिनिधि मो.लड्डू सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. फोटो. 4 पूर्णिया 15- बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है